(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(1) हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है ?

(A)आदि काल
(B) चारण काल
(C) वीरगाथा काल
(D) सिद्ध-सामंत काल
Answer-(C)

(2) वीरगाथा काल का कवि नहीं है-

(A)चन्दबरदाई
(B) नामदेव
(C) जगनिक
(D) मधुकर
Answer-(B)

(3) वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं-

(A) चन्दबरदाई
(B) जगनिक
(C) दलपति विजय
(D) विद्यापति
Answer-(A)

(4) 'पृथ्वीराज रासो' के रचनाकार हैं-

(A) जयदेव
(B) चन्दबरदाई
(C) जगनिक
(D) विद्यापति
Answer-(B)

(5) कबीरदास की भाषा थी-

(A) ब्रज
(B) कन्नौजी
(C) सधुक्कड़ी
(D)खड़ी बोली
Answer- (C)

(6) कटकटान कपि कुंजर भारी।
दुहु भुजदंड तमकि महिमारी।।
डोलत धरनि सभापद खसे
चले भाजि भय मारूत ग्रसे।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) तुलसीदास
(B) जायसी
(C) देव
(D) नूर मोहम्मद
Answer- (A)

(7) नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर।
हंसत जो देखा हंस भा दसन ज्योति नगहीर।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) तुलसीदास
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) जायसी
(D) कबीरदास
Answer- (C)

(8) 'शिवा बावनी' के रचनाकार हैं-

(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) केशवदास
(D) जगनिक
Answer- (B)

(9) नर की और नल नीर की गति एके करि जोय।
जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) तुलसीदास
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) बिहारीलाल
(D) केशवदास
Answer- (C)

(10) सखि वे मुझसे कह कर जाते।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) अज्ञेय
(B) मैथली शरण गुप्त
(C) हरिऔध
(D) जयशंकर प्रसाद
Answer- (B)